मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन
नोट- विज्ञापन विभाग से आयी खबरफोटो- गया रोशन- 160-
मुख्य संवाददाता, गया जी.
शहर के डीएम आवास के पास मोहननगर में स्थित प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया. यह स्वास्थ्य शिविर सेवा, सहयोग, एकता मंच के तत्वावधान में लगाया गया. इसमें लगभग 125 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों ने निशुल्क जांच, परामर्श तथा दवाएं प्रदान कीं. विशेष रूप से निम्न विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं. पेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ, लेजर सह लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ जेपी सिंह ने पेट एवं मूत्र से संबंधित मरीजों का इलाज किया. स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रजनी कुमारी ने महिलाओं से संबंधित रोगों की जांच व इलाज किया. हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डॉ रवि रंजन सिंह ने हड्डियों व नसों से संबंधित समस्याओं का निदान किया. फिजियोथेरेपिस्ट डॉ निशा व डॉ प्रेरणा प्रीतिने शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द से परेशान मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया. इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्देश्य आमजन तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना तथा लोगों को रोगों के प्रति जागरूक करना था. प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन करता रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है