Gaya News: गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तीले टांड़ जंगल से एक लाख के इनामी कुख्यात नक्सली सुरेश सिंह उर्फ सुरेश सिंह भोक्ता उर्फ लोहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई ASP शेरघाटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई. गुरुवार को DSP कार्यालय, शेरघाटी में आयोजित प्रेस वार्ता में ASP ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी.
गुप्त सूचना पर जंगल में हुई घेराबंदी, भागने के दौरान धराया
ASP शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी नक्सली सुरेश सिंह भोक्ता धनगांई थाना क्षेत्र के तीले टांड़ जंगल में छिपा हुआ है. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने जंगल की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान नक्सली पुलिस की गतिविधि भांपकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सशस्त्र बलों की मुस्तैदी से उसे पकड़ लिया गया.
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक एंड्रॉइड मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. ASP ने बताया कि मोबाइल की जांच के बाद अन्य नक्सलियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में अब नहीं चलेगा जमीन रजिस्ट्री में हेरफेर का खेल, IG ने कसी नकेल
औरंगाबाद जिले में पांच आपराधिक मामले दर्ज
गिरफ्तार नक्सली भोक्ता के खिलाफ मदनपुर थाना, औरंगाबाद में पांच गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, लूट और सीएलए (क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट) जैसे संगीन अपराध शामिल हैं. उसकी गिरफ्तारी से गया और औरंगाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिससे नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी.