गया जी. नगर निगम द्वारा बनाये गये नाले और सड़कों की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गये हैं. वार्ड संख्या 28, 34, 37, 46 और 49 सहित कई क्षेत्रों में एक वर्ष पूर्व लगाये गये मैनहोल ढक्कन सड़ चुके हैं. खासकर पितृपक्ष के दौरान लगाये गये ढक्कन बारिश में खराब हो गये, जबकि पुराने ढक्कन आज भी टिके हुए हैं. निगम के आदेश के बावजूद ढक्कनों पर पेंट नहीं किया गया, जिससे वे जल्दी खराब हो गये. नाला सफाई के दौरान मजदूरों द्वारा ढक्कन पटक कर तोड़े जाने की शिकायत भी सामने आयी है. मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि कमजोर ढक्कनों की जांच करायी जायेगी और भविष्य में मजबूत ढक्कन लगाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है