23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वविद्यालय व पटना की सड़कों पर मार्च करेंगे शिक्षकेतर कर्मचारी

एमयू में दीक्षंत समारोह के दौरान कुलाधिपति का घेराव व ज्ञापन सौंपने का फैसला

फोटो- गया बोधगया 212- बैठक करते फैक्टनेब के सदस्य

एमयू में दीक्षंत समारोह के दौरान कुलाधिपति का घेराव व ज्ञापन सौंपने का फैसला

वरीय संवाददाता, बोधगया

बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ, मगध विश्वविद्यालय कमेटी के महासचिव सह कार्यकारी अध्यक्ष प्रो लालसा कुमारी की अध्यक्षता में सोमवार को फैक्टनेब के सदस्यों की आम बैठक हुई, जिसमें सभी शिक्षाविद् सदस्यों द्वारा निर्णायक संघर्ष की रूपरेखा तैयार की गयी. सर्वसम्मत से निर्णय किया गया कि मगध विश्वविद्यालय में आगामी दीक्षांत समारोह, जिसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति के संभावित आगमन के अवसर पर शांतिपूर्वक घेराव किया जायेगा व अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. वेतनमान एवं पेंशन को लेकर पटना की सड़कों पर रोड़ मार्च निकालने का भी निर्णय किया गया. इस संदर्भ में विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथियों से रायशुमारी को लेकर बहुत जल्द पटना में बैठक की जायेगी. गौरतलब है कि विधान परिषद के शिक्षा समिति द्वारा वेतन एवं आठ वर्षों का बकाया अनुदान की राशि एकमुश्त देने की मांग बिहार सरकार से की गयी है. बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुमार राकेश कानन, प्रदेश सचिव बांके बिहारी, सचिव प्रो संजय कुमार पांडे, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ लाला दीपक सहाय, प्रो संजय कुमार, प्रो सुनील पांडे, प्रो निरजेंद्र कुमार सिंह, प्रो राधेश्याम शर्मा व अन्य नेताओं ने संबोधित किया. बैठक में काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel