संस्कृति विभाग के सचिव भी थे साथ में
ओड़िशा में भी बौद्ध सर्किट के विकास को लेकर की चर्चा
भुवनेश्वर से गया एयरपोर्ट तक हवाई सेवा शुरू करने पर हुई बात
वरीय संवाददाता, बोधगया.
ओड़िशा के पर्यटन सचिन बलवंत सिंह और कल्चरल विभाग के सचिव विजय केतन उपाध्याय ने रविवार को महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की . उनके साथ प्रतिनिधि मंडल में विभाग के पर्यटन सलाहकार मानस पटनायक, अतिरिक्त सचिव सरोज कुमार, ओबीसीसी के एमडी समीर होता व सत्यव्रत बहेरा भी शामिल थे. महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने महाबोधि मंदिर के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बीटीएमसी की सचिव महाश्वेता महारथी से बातचीत के दौरान कहा कि ओड़िशा में भी बुद्धिज्म टूरिज्म सेक्टर को बिहार के मॉडल पर विकसित करना चाहते हैं . इसके साथ ही, बिहार और ओड़िशा में बौद्ध सर्किट को विकसित करने की दिशा में काम करना चाहते हैं और बौद्ध श्रद्धालुओं को भी वह ओड़िशा आमंत्रित करना चाहते हैं . उन्होंने बताया कि ओड़िशा स्थित प्राचीन पुष्पक गिरी बुद्धिस्ट यूनिवर्सिटी साइट में, हाल ही में बिहार में स्थापित वैशाली के स्तूप जैसा निर्माण करना चाहते हैं और बुद्ध के अस्थि कलश को स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि ओड़िशा के भुवनेश्वर म्यूजियम में महात्मा बुद्ध के अस्थि कलश मौजूद है, जिसे वैशाली के तर्ज पर स्तूप बनाकर वहां रखना चाहते हैं . उन्होंने भुवनेश्वर से बोधगया तक विमान सेवा शुरू करने पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने ओड़िशा में बुद्धिस्ट सेक्टर को डेवलप करने को लेकर विषयों पर भी बातचीत की. महाबोधि मंदिर के पुजारी भिक्षु डॉ मनोज ने उन्हें पूजा अर्चना करयी . इस मौके पर भिक्खु डॉ दीनानंद, बीटीएमसी के सदस्य भी मौजूद थे. मंदिर प्रबंधन की ओर से अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है