गया जी. भारत स्काउट और गाइड मगध प्रमंडल के सभी जिले में स्काउट गाइड द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा प्रमंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त राज किशोर पांडेय द्वारा की गयी, जिसमें जहानाबाद, अरवल, जिले के स्काउट गाइड विगत दिनों राज्य मुख्यालय पटना में आयोजित राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर में भाग लिये. गया जी के दो स्काउट, पांच गाइड, जहानाबाद से चार स्काउट 10 गाइड व अरवल से 17 स्काउट व सात गाइड भाग लिये. प्रवेश से लेकर राज्य पुरस्कार के विषय के संबंध में जांच परीक्षा हुई. जो स्काउट गाइड सफलता प्राप्त करेंगे उनके विद्यालय प्रधान व माता-पिता को जिला व प्रमंडल स्तर सम्मानित किया जायेगा. मालूम हो कि यही स्काउट गाइड अगले वर्ष राष्ट्रपति स्काउट गाइड अवार्ड के प्रतिभागी होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है