23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैरेंट्स-टीचर मीट को बनाया जायेगा प्रभावी : डीपीओ

सरकारी स्कूलों में 26 को आयोजित पैरेंट्स-टीचर मीट को लेकर जारी किया गया निर्देश

सरकारी स्कूलों में 26 को आयोजित पैरेंट्स-टीचर मीट को लेकर जारी किया गया निर्देश

संवाददाता, गया जी.

जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है. इसे और अधिक कारगर व प्रभावी बनाने की बात नव पदस्थापित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए गौरव राज ने कही. बताया कि विभाग की ओर से एक वार्षिक कैलेंडर विकसित किया गया है. प्रत्येक माह के लिए एक थीम निर्धारित की गयी है, ताकि सभी विद्यालयों में आयोजित होने वाले पीटीएम में एकरूपता बनी रहे. 26 जुलाई को आयोजित पीटीएम का थीम ””व्यवसायिक कौशल और स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण”” है. इसका उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों को यह समझाना है कि बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही विभिन्न व्यावसायिक विकल्पों, कार्य-आधारित कौशल और जीवनोपयोगी दक्षताओं से अवगत कराना भविष्य की तैयारी में सहायक हो सकता है. डीपीओ ने निर्देश दिया कि बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के महत्व पर चर्चा करें. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग से संबंधित बच्चों की ओर से बनाये गये प्रोजेक्ट को अभिभावकों के समक्ष प्रदर्शित कर अवलोकन के लिए कहा जायेगा. बच्चों के पोशाक, नाखून, बाल व अन्य की नियमित साफ-सफाई, भोजन व पोषण तथा बच्चे का विद्यालय में व्यवहार पर अभिभावकों से चर्चा जी जायेगी.

अभिभावकों को आमंत्रण

पैरेंट्स टीचर मीट के लिए बच्चों के द्वारा निर्मित कार्ड व अन्य माध्यम से अभिभावकों को आमंत्रण भेजा जा रहा है. छात्रों से स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण या व्यावसायिक कौशल से जुड़े पोस्टर, स्लोगन, लघु भाषण, मॉडल या गतिविधि तैयार करने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय स्तर पर किसी स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता दूत या किसी व्यावसायिक रूप से कुशल व्यक्ति को आमंत्रित करना है, जो उक्त विषय पर अपने अनुभव साझा कर सकें. बच्चों के प्रोजेक्ट्स को अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश है. इसके तहत राज्य से प्राप्त गूगल फॉर्म को आवश्यक रूप से भरने, पीटीएम की अच्छी बातों को नोट कर विभागीय रिव्यू मीटिंग के दौरान बताने को कहा गया है. पीटीएम आयोजन के बाद दीक्षा एप पर अभिभावकों की संख्या व अन्य जानकारी साझा करनी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel