24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों व शिक्षकों के लिए नये अवसरों का सृजन करेगी साझेदारी : कुलपति

शैक्षणिक सहयोग को लेकर एमयू व जननायक चंद्रशेखर विवि के बीच समझौता

शैक्षणिक सहयोग को लेकर एमयू व जननायक चंद्रशेखर विवि के बीच समझौता

संयुक्त शोध परियोजनाएं, शैक्षणिक संसाधनों का साझा उपयोग के साथ फैकल्टी एक्सचेंज तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर एमओयू

फोटो- गया बोधगया 220- समझौता ज्ञापन के साथ एमयू व जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति व अन्य

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय व जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया (उतर प्रदेश) के बीच शैक्षणिक सहयोग को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. इस समझौते को दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक, शोध, सांस्कृतिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को संस्थागत रूप देने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है. इसमें मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही व जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. इस अवसर पर मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव, विज्ञान और वाणिज्य संकायों के संकायाध्यक्ष, कुलानुशासक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर का यह समारोह मगध विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक साझेदारी को औपचारिक स्वरूप प्रदान किया. समझौते के तहत छात्रों व शिक्षकों के आदान-प्रदान कार्यक्रम, संयुक्त शोध परियोजनाएं, शैक्षणिक संसाधनों का साझा उपयोग, लघु और दीर्घकालिक फैकल्टी एक्सचेंज तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बनी है. यह समझौता ज्ञापन दोनों विश्वविद्यालयों को अपनी-अपनी क्षमता को साझा करने और एक-दूसरे की ताकत से लाभान्वित होने का अवसर देगा.

इस साझेदारी का उद्देश्य न केवल अकादमिक स्तर पर परस्पर सहयोग को बढ़ावा देना है, बल्कि इससे छात्रों को नये अनुभव, नयी सोच और विविध सांस्कृतिक दृष्टिकोणों से परिचित होने का अवसर भी मिलेगा. दोनों विश्वविद्यालय मिल कर शोध के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेंगे व अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता को उन्नत करेंगे. समझौता ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी कार्यक्रम विश्वविद्यालयों की आंतरिक नीतियों, दिशा-निर्देशों व प्रशासनिक प्रक्रियाओं के अनुसार संचालित किये जायेंगे. प्रत्येक गतिविधि के लिए एक पृथक प्रोग्राम स्पेसिफिक एग्रीमेंट तैयार किया जायेगा, जिसमें उस कार्यक्रम से जुड़े लोगों के नाम, उनकी जिम्मेदारियां व कार्यान्वयन की विस्तृत योजना सम्मिलित होगी.

पूर्वांचल व बिहार की शैक्षणिक आकांक्षाओं को मिलेगी नयी दिशा

कुलपति प्रो एसपी शाही ने इस अवसर पर कहा कि मगध विश्वविद्यालय इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से अपने अकादमिक क्षितिज को और व्यापक बनायेगा. वीसी ने कहा कि हम शोध और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं और यह साझेदारी हमारे छात्रों व शिक्षकों के लिए नये अवसरों का सृजन करेगी. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि यह समझौता हमारे विश्वविद्यालय के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हम दोनों संस्थान मिलकर एक ऐसी साझेदारी विकसित करेंगे, जो पूर्वांचल व बिहार की शैक्षणिक आकांक्षाओं को नयी दिशा देगी. शिक्षा अब सीमाओं में बंधी नहीं रह सकती और यह सहयोग उस दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह समझौता न केवल दो संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग का प्रतीक है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के लिए उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता, नवाचार और सहयोग की नयी संभावनाओं का उद्घाटन करता है. भविष्य में यह समझौता ज्ञापन छात्रों, शोधकर्ताओं व शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंच बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा. इस ऐतिहासिक साझेदारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत के विश्वविद्यालय अब सहयोगात्मक संस्कृति को अपनाकर वैश्विक मानकों की ओर अग्रसर है व यह समझौता उसी दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel