22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चयनित छात्रों को मिलेगा ₹3.5 लाख तक वार्षिक पैकेज

गया कॉलेज के प्रबंधन विभाग के स्टूडेंट्स ने की सहभागिता, बीमा कंपनी का प्लेसमेंट ड्राइव

गया कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव

गया कॉलेज के प्रबंधन विभाग के स्टूडेंट्स ने की सहभागिता, बीमा कंपनी का प्लेसमेंट ड्राइव

संवाददाता, गया जी.

गया कॉलेज के प्रबंधन विभाग में सेामवार को बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सहयोग से एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. गया कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बतलाया कि प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए व बीबीएम के कुल 40 विद्यार्थियों ने सहभागिता की, जिनमें से कंपनी द्वारा प्रारंभिक रूप से 15 विद्यार्थियों को अगले चरण के लिए चयनित किया गया. चयन प्रक्रिया के अंतर्गत रिलेशनशिप मैनेजर (एसटी), एग्ज़ीक्यूटिव सेल्स मैनेजर (एसटी), असिस्टेंट टेरिटरी मैनेजर (एसटी), सीनियर फाइनेंशियल सर्विस मैनेजर (एसटी) व अन्य पदों के लिए स्टूडेंट्स का इंटरव्यू लिया गया. चयनित विद्यार्थियों को ₹2.6 लाख से ₹3.5 लाख वार्षिक सीटीसी प्रस्तावित की गयी. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रारंभिक सफलता हमारे विद्यार्थियों के लगन, विभागीय शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था का प्रतिफल है. प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ अम्बरीष नारायण ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के प्लेसमेंट आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को वास्तविक कार्य परिवेश से जुड़ने व अपने करियर की दिशा तय करने का अवसर प्राप्त होता है. विभाग में इस प्रकार की गतिविधियों का नियमित आयोजन होता रहता है. इस प्लेसमेंट ड्राइव की सफलता में विभागीय शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही. विशेष रूप से अमृता सिन्हा, अजीत राज एवं प्रेमपति चखैयार ने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं समन्वय कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया. प्लेसमेंट कंपनी की ओर से कंपनी की ओर से संजय सिंह (महाप्रबंधक), अभिषेक हेम्ब्रम (राज्य मानव संसाधन प्रबंधक), मधुकर जी मधु (क्षेत्रीय प्रबंधक), तथा अशोक कुमार सिंह (सहायक क्षेत्रीय प्रमुख) उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel