2023-25 के प्रशिक्षुओं के लिए विदाई समारोह आयोजित
संवाददाता, गया जी.
डायट में डीएलएड 2024-26 सत्र के प्रशिक्षुओं की ओर से सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस समारोह की थीम हरा-भरा पर्यावरण, स्वच्छ पर्यावरण रखा गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि पारंपरिक उपहारों के स्थान पर वरिष्ठ प्रशिक्षुओं को पौधों का उपहार देकर सम्मानित किया गया. यह पहल प्रकृति के प्रति प्रेम और सतत विकास का संदेश देने के लिए की गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रेरक संदेश साझा किये. हमारे विद्यार्थी जहां भी जायेंगे, वहां एक हरित, सुंदर और सतत समाज की नींव रखेंगे. इस अवसर पर डायट गया के प्राचार्य डॉ अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि विदाई यह दर्शाता है कि अब आगे की तैयारी के लिए गंभीर होना होगा. साथ ही जब शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से पौधों के साथ विद्यार्थी विदा होते हैं, तो यह केवल प्रमाण पत्र की नहीं, जीवन भर चलने वाली सीख की विदाई होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है