फोटो- गया बेलागंज- 1000-
प्रतिनिधि, बेलागंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेलागंज में संभावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों का दल दूसरी बार पाली गांव में स्थल निरीक्षण किया. डीएम शशांक शुभंकर के नेतृत्व में आये अधिकारियों ने संभावित कार्यक्रम स्थल सहित कई कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों के दल ने पाली गांव स्थित कृषि फार्म एवं आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया. वहीं, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएम ने उक्त स्थल के आसपास के खेतों को संरक्षित करने का निर्देश दिया है. इस मौके एसएसपी आनंद कुमार, डीडीसी नवीन कुमार, सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, एएसपी मनोज कुमार सिंह, डीएसपी रविप्रकाश सिंह, एडीएम परितोष कुमार, सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, बीडीओ डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गजानन मेहता, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सहित स्थानीय स्तर के सभी पदाधिकारी शामिल थे. अधिकारियों के लगातार दूसरी बार स्थल निरीक्षण के बाद स्थानीय लोगों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर संभावना तेज हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है