इमामगंज. कोठी पुलिस ने एक कट्टे के साथ एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के रहनेवाले गणेश भुइंया के घर से एक कट्टा बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि घरेलू कलह में पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था. इसमें पत्नी ने थाना आकर जानकारी दी गयी कि पति के द्वारा बक्से में कट्टा छुपा कर रखा गया है. जिसे पुलिस ने घर जाकर कट्टा बरामद करते हुए गणेश भुइंया को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है