परैया. प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाले टिकारी-परैया सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है. रामडीह गांव से गुजरने के दौरान सड़क के विशाल गड्ढे तालाब में तब्दील हो गये हैं. इन गड्ढों से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है. पहले माॅनसून में लगातार तीन दिनों की बारिश से सड़क के विशाल गड्ढों में जमा पानी से न सिर्फ दुर्घटना बल्कि रोगों के संक्रमण की भी संभावना बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को उक्त गड्ढे में गिरकर उत्तरी बाजार निवासी गीतेश कुमार दुर्घटनाग्रस्त हो गये. गड्ढों को भरने के लिए सड़क पर डाले गये यह पत्थर अब खतरनाक रूप ले चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है