बोधगया.
गया कॉलेज एवं मगध विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो सरोज वर्मा ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में आयोजित 28वें अंतरराष्ट्रीय राजनीति शास्त्र सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने भारत में एग्जिट पोल: धारणा निर्माण और मतदाता व्यवहार पर प्रभाव विषय पर एक सत्र की अध्यक्षता की और अपने शोधपत्र के माध्यम से मीडिया की निष्पक्षता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता पर ज़ोर दिया. यह प्रतिष्ठित सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय राजनीति विज्ञान परिषद द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें 98 देशों से 3700 प्रतिनिधि शामिल हुए. प्रो वर्मा की भागीदारी को वैश्विक मंच पर उनके अकादमिक योगदान की मान्यता के रूप में देखा जा रहा है. पूर्व कुलपति प्रो. रणजीत कुमार वर्मा और प्रो. अरविंद कुमार सिन्हा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी विद्वता और सशक्त उपस्थिति ने भारतीय दृष्टिकोण को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर बिहार को गौरवान्वित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है