डुमरिया. लुटुआ थाना क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में बुधवार शाम डुमरिया छात्र युवा संगठन और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मैगरा की छात्राओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. यह मार्च प्लस टू उच्च विद्यालय मैगरा से शुरू होकर बिकुआ कला आईटीआई कॉलेज परिसर होते हुए बिकुआ कला खेल परिसर में समाप्त हुआ. कैंडल मार्च में सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी, छात्र-छात्राएं व आम नागरिक शामिल हुए. प्रतिभागियों ने दोषियों को फांसी की सजा देने और पीड़िता को बेहतर इलाज व सुरक्षा दिलाने की मांग की. डुमरिया युवा छात्र संगठन के अध्यक्ष रोहित सिंह चंद्रवंशी और महिला नेत्री तनुश्री ने दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की अपील की और पीड़िता के परिवार को धमकी दे रहे लोगों पर कार्रवाई तथा सुरक्षा की मांग की. कैंडल मार्च में राजद के नेता रोशन मांझी, साजिद अहमद बागी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार गुप्ता, सेवरा पंचायत के मुखिया सियावर कुमार रजक, डॉ रामकुमार, अखौरी पीकू, कौशल चंंद्रवंशी, मुकुल कुमार, धीरज कुमार चंद्रवंशी, सुमन कुमार चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में छात्र, ग्रामीण व समाजसेवी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है