फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण में अधिग्रहित जमीन के मालिक होंगे शामिल
प्रतिनिधि, मानपुर.
जिला प्रशासन के आदेशानुसार सोमवार की सुबह 10:30 बजे से एक बजे दोपहर तक जगजीवन महाविद्यालय सभागार में मानपुर में बनने वाले फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण में अधिग्रहित जमीन के मालिकों के बीच जनसुनवाई होगी. इसमें भू-अर्जन विभाग के अधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ अंचलाधिकारी मानपुर भी मौजूद रहेंगे. जन सुनवाई में नौरंगा, नौरंगा (केएचए) अबगीला व पेहानी मौजा से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे. इस कार्य में एसआइए के लिए शाखा प्राधिकृत संस्थान चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूशन ऑफ मैनेजमेंट पटना की ओर से प्रस्तुत एसआइए ड्राफ्ट रिपोर्ट के अनुसार जनसुनवाई होगी.ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर मिट्टी जांच शुरू
इधर, मानपुर में जाम की समस्या दूर करने को लेकर प्रस्तावित परियोजना मुफस्सिल-मानपुर फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर पुरानी जगजीवन महाविद्यालय समीप बोरिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है. इस कार्य के अनुसार, कंस्ट्रक्शन निर्माण वेश के लिए पिलर की गहराई तय की जायेगी. जानकारी के अनुसार, बोरिंग से पता चल जायेगा कि किस जगह पर मिट्टी कठोर है या पहाड़ है. जमीन के अंदर वॉटर लेवल क्या हैं. भौतिक सत्यापन के आधार पर पिलर का निर्माण होगा.
प्रभारी मंत्री करेंगे नव निर्मित बस स्टैंड की जांच
अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मिली जानकारी अनुसार गया नवादा मुख्य मार्ग पर करोड़ों रुपये की लागत से बने नवनिर्मित बस स्टैंड का जांच प्रभारी मंत्री सह वन व पर्यावरण मंत्री डॉक्टर सुनील कुमार जांच करेंगे व स्थानीय लोगों से नव निर्मित बस स्टैंड चालू करने संबंधित जानकारियों को भी साझा करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है