24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रील बनाते वक्त ट्रेन से गिरा युवक, सामने से आ रही ट्रेन से दोनों पैर कटने पर मौत

Railway News: गया-कोडरमा रेल खंड के टनकुप्पा स्टेशन पर गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया. इस घटना के आधे घंटे बाद ही डाउन लूप में आ रही कोलकता-जम्मू तवी एक्सप्रेस से उसके दोनों पैर भी कट गए. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

Railway News: गया-कोडरमा रेल खंड के टनकुप्पा स्टेशन पर गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया. इस घटना के आधे घंटे बाद ही डाउन लूप में आ रही कोलकता-जम्मू तवी एक्सप्रेस से उसके दोनों पैर भी कट गए. घटना रविवार शाम की है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई.

अधिक खून बहने से गंभीर हो गई हालत

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को बाइक पर बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टनकुप्पा ले जाया गया. हालांकि दोनों पैर कटने की वजह से खून अधिक बहने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई. यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां उपचार के दौरान रात में युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान धनबाद के माटीगरह निवासी लड्डू रजक (23) के रूप में हुई है. शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया है.

दोस्त के साथ कर रहा था सफर

प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक अपने एक दोस्त के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था. उसके साथी को जब गिरने की जानकारी मिली, तो वह पहाड़पुर स्टेशन पर उतरकर कोलकता-जम्मू तवी एक्सप्रेस से टनकुप्पा आया. रेल कर्मियों के अनुसार इंटरसिटी जैसे ही टनकुप्पा से चली वैसे ही दो युवक चलती ट्रेन में मोबाइल से रील बनाने लगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गंभीर चोट से छटपटा रहा था युवक

इसी दौरान रील बना रहा एक युवक ट्रेन से गिर गया. ट्रेन से गिरने के बाद युवक को गंभीर चोटें आईं थी. वह दर्द से छटपटा रहा था और उसी दौरान उसका पैर डाउन लूप में आ गया. उसी वक्त वहां से गुजर रही कोलकता-जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए. जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले के 12 पैक्स का समाप्त होगा अस्तित्व, सहकारिता विभाग ने किया सर्वे

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel