गया जी. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शनिवार को गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई और सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के संदेश के साथ छात्राओं ने शहरवासियों को जागरूक किया. रैली का नेतृत्व प्रधानाचार्य प्रो डॉ सहदेब बाउरी के संरक्षण में एनएसएस पदाधिकारी व सेहत केंद्र की नोडल ऑफिसर डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ आशुतोष कुमार पांडेय एवं अजीत कुमार ने किया. इस अवसर पर कॉलेज की स्वयंसेवक छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विभागों की छात्राओं और प्रोफेसरों ने भी भाग लिया. रैली के दौरान छात्राओं ने “हम दो, हमारे दो”, “बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाना है, भारत को विकसित बनाना है” और “छोटा परिवार, सुखी परिवार” जैसे प्रभावशाली नारे लगाये. कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि छात्राओं ने डॉ प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में गांधी मैदान, स्वराजपुरी रोड और कॉलेज के आसपास के घरों में जाकर भी लोगों को जागरूक किया. उन्होंने जनसंख्या वृद्धि के कारण उत्पन्न समस्याओं, विशेषकर जलवायु परिवर्तन और स्वार्थपूर्ण मानवीय गतिविधियों से बढ़ते जल, थल एवं वायु प्रदूषण के खतरों से भी लोगों को अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है