24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Republic Day 2025: गांधी मैदान में होगा मुख्य समारोह, सुबह नौ बजे आयुक्त करेंगे झंडोत्तोलन

Republic Day 2025: गया जिले में गणतंत्र दिवस के दिन कहां-कहां कितने बजे झंडात्तोलन होगा, आइये इसकी पूरी सूची देखते हैं.

Republic Day 2025: गया शहर सहित पूरे जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. प्रशासनिक कार्यालय, गांधी मैदान, सार्वजनिक जगह, सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों के कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है. गांधी मैदान के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. उक्त समारोह की तैयारी में जिला प्रशासन अंतिम रूप देने में जुटा है. इस कार्यक्रम का संयोजन जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा किया जा रहा है. गांधी मैदान में सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन होगा. यहां मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की गयी है.

मनमोहक झांकियां की प्रदर्शित जायेगी

विशिष्ट व्यक्तियों के लिए अलग पंडाल बनाया गया है. वहीं आम लोगों के लिए भी बैठने की अलग व्यवस्था की गयी है. इस राजकीय समारोह पर परेड के साथ-साथ जन कल्याणकारी व मानव उत्थान से जुड़ी योजनाओं की आकर्षक व मनमोहक झांकियां भी अलग-अलग संगठनों द्वारा प्रदर्शित की जायेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कई शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालय, कॉलेज, राजनीतिक दलों के कार्यालय, सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों के कार्यालय सहित कई सार्वजनिक जगहों पर भी अलग-अलग समय में गणतंत्र दिवस पर स्थानीय लोगों द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Gaya News: 41.32 करोड़ की लागत से गया में होगा विकास का काम, मेयर ने जारी किया आदेश

अलग-अलग कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय

गांधी मंडप- सुबह 10 बजे.
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय- सुबह 10:20 बजे. समाहरणालय- सुबह 10:30 बजे.
शहीद स्मारक कोतवाली- सुबह-10:35 बजे
गांधी स्मारक चौक- सुबह- 10:40 बजे.
राजेंद्र स्मारक चौक- सुबह 10:45 बजे.
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय- सुबह 10:50 बजे.
जिला पर्षद कार्यालय- सुबह 10:55 बजे.
सदर अनुमंडल कार्यालय- सुबह 11:00 बजे.
पुलिस केंद्र- सुबह 11:05 बजे.
डीआरडीए- सुबह 11:10 बजे.
नगर निगम- सुबह 11:15 बजे.
बंदोबस्त कार्यालय- सुबह 11:20 बजे
संवास सदन समिति- सुबह 11:30 बजे
लालू मंडल कॉलेज- सुबह 10:00 बजे
श्री शिक्षा निकेतन- सुबह 11:00 बजे
नगर प्रखंड- सुबह 8:30 बजे
रेलवे स्टेशन- 9:30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Gaya News: 21 साल बाद भी महेश-सरिता की याद में रोता है शब्दों गांव, अपराधियों के कारण सपना रह गया था अधूरा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel