मानपुर. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम वार्ड 47 स्थित खंजाहांपुर गांव में मंगलवार दोपहर राजद नेता विनय कुशवाहा की अगुवाई में महिलाओं व बुद्धिजीवियों के साथ बड़ी जनसभा आयोजित की गयी. इस जनसभा में बिहार प्रदेश राजद सचिव श्री कुशवाहा ने तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान करते हुए उनके घोषणाओं व विकास विजन की जानकारी दी. सभा में मौजूद सैकड़ों महिलाओं ने हाथ उठाकर तेजस्वी को अगला मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर रामजी प्रसाद कुशवाहा, लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा, विजय कुमार सिन्हा, मोहम्मद छोटू, पप्पू कुशवाहा, रवींद्र वर्मा, रामसागर प्रसाद, राजेंद्र यादव, छोटेलाल यादव सहित हजारों महिलाएं मौजूद थीं. दूसरी ओर राजद प्रखंड अध्यक्ष किशोरी यादव ने उसरी, शादीपुर और ननोक पंचायतों के गांवों का दौरा कर मतदाता सूची पुननिरीक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया. पूर्व मुखिया लालदेव महतो, मिथिलेश यादव, हरिश्चंद्र यादव, अर्जुन कुमार सहित कई लोग इस मौके पर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है