24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोटरी क्लब गया ने लगाया शिविर

19 लोगों ने किया रक्तदान

19 लोगों ने किया रक्तदान

मुख्य संवाददाता, गया जी.

मानवता की सेवा में रोटरी क्लब गया के बढ़ते कदम के तहत रविवार को रोटरी भवन स्थित रोटरी आंख अस्पताल में मानव कल्याण हेतु बिहार ग्रामीण बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर के उद्घाटन में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन नीरज वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महा दान है. रक्तदान कर आप सिर्फ एक व्यक्ति की जान नहीं बचाते है, बल्कि एक परिवार को बचाते है. रक्तदान करने से दाता को भी स्वास्थ्य लाभ होता है. उनके शरीर में आयरन का स्तर बनाये रखने में मदद करता है. शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार ने 18 से 60 वर्ष के स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करने को प्रेरित किया. बिहार ग्रामीण बैंक के मेडिकल कॉलेज रोड के प्रबंधक अंशी प्रिया व अधिकारी पिंकी कुमारी, बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार, उप क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार, रोटरी क्लब के कोषाध्यक्ष रोटेरियन अंकित कुमार सहित उन्नीस व्यक्तियों ने रक्तदान किया. इस शिविर में रोटेरियन अमरेंद्र प्रताप सिंह, रोटेरियन प्रदीप अग्रवाल, रोटेरियन देवब्रत भदानी, रोटेरियन प्रमोद भदानी, रोटेरियन दीपक चड्ढा ,रोटेरियन विकास सुजुवार, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चिकित्सक डॉ प्रदीप अग्रवाल, सहित पूरी टीम ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. इस शिविर के अंत में क्लब के सचिव रोटेरियन विकास सुजुवार ने सभी अतिथियों व रक्त दाताओं को रोटरी क्लब की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा क रोटरी क्लब लगातार जन सेवा के कार्य करता रहेगा और गया शहर के नागरिकों का हमेशा आशीर्वाद मिलता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel