गया जी. बाटा मोड़ स्थित एक आवास पर गया जी महिला तैलिक साहू सभा की बैठक आयोजित हुई. इसमें तीन अगस्त को ब्रह्मयोनि पहाड़ी की तलहटी पर कपिलधारा स्थित बाबा गणिनाथ गोविंद धर्मशाला माड़नपुर में सावन महोत्सव सह वन भोज व हस्तशिल्प प्रतियोगिता के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता समिति की संरक्षक सह पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने की. उन्होंने बताया कि महोत्सव में महिलाएं हरी पोशाकें पहनकर कार्यक्रम में चार चांद लगायेंगी. मेहंदी प्रतियोगिता के अंतर्गत महिलाएं व युवतियां एक-दूसरे के हाथों पर मेहंदी रचायेंगी. बच्चों के बीच हस्तशिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले हर वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. महोत्सव में सम्मिलित होने वाली महिलाओं को सुहाग का प्रतीक हरी चूड़ियां व सिंदूर भेंट किया जायेगा. बैठक में अनीता देवी, सरिता देवी, संगीता देवी, आशा देवी, गुड़िया देवी, पिंकी देवी, नीलम देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है