22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरमा विद्यालय में स्काउट गाइड प्रथम सोपान प्रशिक्षण पूरा

सदर प्रखंड स्थित कोरमा प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को भारत स्काउट व गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण दिया गया.

गया जी. सदर प्रखंड स्थित कोरमा प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को भारत स्काउट व गाइड का प्रथम सोपान प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण जिला संगठन आयुक्त गोपाल कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक व आर्थिक विकास के साथ-साथ नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और सहयोग की भावना से संबंधित गुणों का अभ्यास कराया गया. प्रशिक्षण में प्राथमिक उपचार, टोली निर्माण, रस्सी से गांठ बांधना, खोज के चिह्न, खेल, पीटी परेड, शारीरिक व्यायाम, झंडा फहराने की विधि और झंडा उतारने के नियम जैसे व्यावहारिक अभ्यास शामिल रहे. कैंप के समापन सह दीक्षांत समारोह में सभी स्काउटों को स्कार्फ पहनाकर शपथ दिलाई गयी. इस अवसर पर मुख्य जिला आयुक्त पुरंदर सवारणय व जिला सचिव रंजीत कुमार ने दूरसंचार के माध्यम से छात्रों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्काउट-गाइड दल का गठन भी किया गया. स्काउट मास्टर आशुतोष कुमार व गोपाल कुमार ने प्रशिक्षण दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुए इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक मो. इकबाल अहमद, अरुण कुमार, अशोक कुमार, धीरेंद्र कुमार, एकता कुमारी, अरुण कुमार सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel