22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : फायर ब्रिगेड की ””अग्निपरीक्षा”” के दिन शुरू

Gaya News : वर्ष 2024 में अगलगी की हुई थीं 484 घटनाएं, दो की मौत व एक व्यक्ति हुआ था घायल

गया. गर्मी के दिन शुरू होने को हैं. इसके साथ आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ेगी. कई जगहों पर घटनाएं हो भी चुकी हैं. ऐसे में अगले कुछ महीने फायर ब्रिगेड के लिए ””अग्निपरीक्षा”” के होंगे. हालांकि, अग्निशमन विभाग ने वर्तमान में समुचित संसाधनों से सुसज्जित होने का दावा किया है. विभाग के अनुसार, एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 यानी पूरे वर्ष में जिले में 484 अगलगी की घटनाएं हुईं. इसमें दो लोग लोगों की मौत व एक व्यक्ति घायल हुआ, जबकि एक जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक जिले में अगलगी की 81 घटनाएं हुई हैं. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा जिले में अगलगी की कई अन्य छोटी घटनाएं भी हुई हैं जहां स्थानीय स्तर पर लोगों द्वारा आग बुझा दिया जाता है.

अग्निशमन विभाग के पास मौजूद संसाधान

जिले में करीब 50 लाख लोगों के जानमाल की सुरक्षा अग्निशमन विभाग के 34 वाहनों, 198 पदाधिकारियों-कर्मचारियों, 30 से अधिक वाटर फिलिंग प्वाइंट व 12 प्रॉक्सिमिटी सूट (अग्नि सुरक्षा सूट) के सहारे है. विभाग के पास आठ वाटर टेंडर की बड़ी गाड़ी, एक ब्राउजर गाड़ी, दो फोम टेंडर वाहन, एक हाइड्रोलिक वाहन, एक रेस्क्यू टेंडर, 18 छोटी गाड़ियां, तीन की संख्या में 709 मॉडल की गाड़ियों के अलावा पर्याप्त संख्या में CO2 गैस सिलेंडर उपलब्ध हैं. हाइड्रोलिक लाइव प्रयुक्त वाटर वाहन अंधेरे को भी भेद कर आग पर काबू पाने में सक्षम है. इनमें से सात बड़ी, दो छोटी व एक फोम टेंडर वाहन सदर मुख्यालय स्वराज्यपुरी रोड कार्यालय में रखा गया है.

प्रखंड मुख्यालयों व थानों में रखे गये हैं दमकल वाहन

जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जहां घटनाएं ज्यादा होने की आशंका होती है, उससे जुड़े प्रखंड मुख्यालयों और थानों में दमकल वाहनों की व्यवस्था की गयी है. जिले के बेलागंज, मेन, वजीरगंज, मेडिकल, मानपुर, शेरघाटी, नीमचकबथानी व टिकारी सहित कई अन्य प्रखंड मुख्यालयों या प्रखंड के नजदीकी पुलिस थानों में वाहनों को रखा गया है. इन संसाधनों के अलावा नगर निगम के सभी मोटर पंपिंग स्टेशनों, तालाबों व घटनास्थल के नजदीकी निजी अथवा सरकारी भवनों से भी वाटर वाहनों में जरूरत पड़ने पर वाटर फीलिंग की जाती है.

आकस्मिक होने वाली घटनाओं की जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें डायलइन नंबरों पर दे सकते हैं सूचनासदर अनुमंडल – 101, 112, 0631- 2222258, 7485805958 व 7485805959गया- 7485805959.बोधगया- 7485805967.टिकारी- 7485805961.शेरघाटी- 7485805963.नीमचक बथानी- 7485805965.क्या कहते हैं अधिकारीविभाग के डीएसपी सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी रितेश पांडेय व सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि उपलब्ध संसाधनों में कुछ को अनुमंडल स्तर पर भी रखा गया है, ताकि घटनास्थल पर तुरंत पहुंचा जा सके. उन्होंने बताया कि फायर प्रॉक्सिमिटी सूट विभाग के सदर अनुमंडल कार्यालय में चार, शेरघाटी, टिकारी, बोधगया व नीमचक बथानी में दो-दो सेट उपलब्ध है. सदर अनुमंडल में जनरेटर के साथ लगा मोटर पंपिंग स्टेशन ठीक है. खेतों से गुजरने वाले 33 हजार वोल्ट के तारों में सेपेटर के नहीं रहने व थ्रेसर चलाने वाले किसानों द्वारा बांस के सहारे तार को ले जाने के कारण अगलगी की अधिकतर घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य व अग्नि सुरक्षा को लेकर विभाग द्वारा पूरे जिले में लोगों के बीच नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाता है.

इन सावधानियों को बरतेंगे, तो खतरा होगा कमरात में सोने से पहले घरों की अच्छी तरह जांच कर लेंसभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर व उसमें लगे प्लग को निकाल देें.

खलिहान के पास किसी तरह की आग नहीं जलाएं.

बिजली के तारों के किसी भी जोड़ को ढीला व खुला नहीं छोड़ें.

जहां पर सामूहिक भोजन बनाने का काम हो वहां पर एक बाल्टी पानी जरूर रखें.खुली जगह में कभी भी व किसी भी परिस्थिति में आग ना जलाएं.

किसी भी जलती वस्तु को सोने से पहले जरूर बुझा दें.

भवनों में अग्नि सुरक्षा के इन उपायआग लगने पर 101/112 डायल करें.

नये भवनों का निर्माण नेशनल बिल्डिंग कोड/बिहार भवन लॉ के अनुरूप ही करायें.

भवनों के प्रवेश व निकास को किसी भी परिस्थिति में अवरुद्ध न करें.

विद्युत प्रभार के अनुपात में ही भवनों में मानक विद्युत तार व उपकरण लगाएं व समय-समय पर जांच कराएं.

पुराने भवनों का फायर ऑडिट करायें व अग्निशामक विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों व सुझावों का पालन करें.

भवनों में जलते हुए सिगरेट आदि के टुकड़े यत्र-तत्र न फेंके.

भवनों में अनावश्यक रूप से कूड़ा करकट, ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण किसी भी परिस्थिति में न करें.

झुग्गी-झोंपड़ी बनाने में जलने वाली सामग्री का इस्तेमाल न करें.

झोंपड़ी के आसपास सूखी घास, लकड़ी या अन्य ज्वलनशील सामग्री न रखें.खाना पकाने के दौरान ईंधन को सुरक्षित स्थान पर रखें.बिजली के तारों को ठीक से ढकें और क्षतिग्रस्त तारों को तुरंत बदलें.

मोमबत्ती या अन्य खुली लौ वाले उपकरणों का प्रयोग सावधानी से करें और सोते समय उन्हें बुझा दें.

मवेशियों का घर जीआइ अथवा एस्बेस्टस का ही बनाएं, क्योकि यह आग प्रतिरोधी होता है.

मवेशी को हमेशा जूट की रस्सी से ही बांधें. जानवरों को रखने वाले घरों के नजदीक पानी का प्रर्याप्त भंडार रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel