गया जी. देवघर में साहित्यिक सह सांस्कृतिक संस्था ‘शब्दवीणा’ की जिला समिति ने संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास और कथाशिल्पी मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर गोष्ठी आयोजित की. डॉ शंकर मोहन झा की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन की शुरुआत पुष्पांजलि और विनय-पत्रिका से गणेश वंदना के साथ हुई. कार्यक्रम में अनिल कुमार झा, प्रशांत सिन्हा, आरके ठाकुर, सोनम झा, डॉ परशुराम तिवारी और धीरेंद्र छतहारवाला सहित कई रचनाकारों ने तुलसीदास और प्रेमचंद की साहित्यिक महत्ता को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया. गोष्ठी में प्रेमचंद की कहानियों में जनजीवन की व्यथा और तुलसी साहित्य की दिव्यता पर विशेष चर्चा हुई. प्रो डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने ऑनलाइन जुड़कर आयोजन को संबोधित किया. आयोजन को सफल बनाने में शंभु कुमार मिश्रा, मधुलिका शंकर और माही ठाकुर की भूमिका उल्लेखनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है