23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सिंदूर महायज्ञ से गूंजा गया जी

Gaya News : ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सिंदूर महायज्ञ से गया गूंज उठा. गौरतलब है कि धर्मसभा भवन में कुमकुमार्चन महायज्ञ का भव्य शुभारंभ किया गया है़

गया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सिंदूर महायज्ञ से गया गूंज उठा. गौरतलब है कि धर्मसभा भवन में युवा चेतना मंच के तत्वावधान और स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के संरक्षण में शनिवार को तीन दिवसीय श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का भव्य शुभारंभ वैदिक रीति-रिवाज और विधिपूर्वक किया गया. इस महायज्ञ में दो पालियों में आयोजित अनुष्ठान में 5,000 से अधिक सुहासिनी महिलाओं और श्रद्धालुओं ने एक साथ कुमकुम से श्री ललिता सहस्त्रनाम का एक करोड़ बार पाठ कर अर्चन किया. बिहार के विकास, देश की समृद्धि, विश्व शांति और लोककल्याण के उद्देश्य से आयोजित इस महायज्ञ में कुल तीन करोड़ अर्चन किए जाने का संकल्प लिया गया है. महायज्ञ के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री डॉ संजय पासवान, त्रिपुरा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरिंदम लोध, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक उपेंद्र त्यागी, एमएलसी जीवन कुमार, झारखंड के विधायक राज सिन्हा, पटना महापौर सीता साहू, जदयू नेता राजू वर्मा, अनिल स्वामी, हरिप्रपन्न उर्फ पप्पू सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की.

महायज्ञ को लेकर वक्ताओं ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वे माता ललिता से बिहार के विकास की प्रार्थना करते हैं और सुझाव दिया कि राज्य के सभी नौ प्रमंडलों में ऐसे महायज्ञ आयोजित होने चाहिए. उन्होंने कहा कि वह पूजा नहीं करते, पर भगवान में उनकी बड़ी आस्था है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इसे सनातन धर्म के गौरव का प्रतीक बताया. डॉ संजय पासवान ने कहा कि उत्तर भारत में इस प्रकार का आयोजन दुर्लभ है, इससे समाज में नयी चेतना जागेगी. न्यायमूर्ति अरिंदम लोध ने कहा कि कुमकुम हमारी संस्कृति की पहचान है और यह आयोजन सामाजिक समरसता का प्रतीक है. राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि गया मोक्षभूमि है, और ऐसे आयोजनों से विश्व में शांति का संदेश जाता है. आरएसएस प्रचारक उपेंद्र त्यागी ने बिहार के युवाओं में धार्मिक चेतना लाने के लिए इस प्रयास की सराहना की.

अन्य विशेष आयोजन

महायज्ञ के पहले दिन स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने विष्णुपद मंदिर में पितरों को पिंडदान भी किया. महायज्ञ का संचालन युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने किया. सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर अनिल स्वामी और हरिप्रपन्न ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel