स्कूल निरीक्षण : स्कूल के तीन जर्जर कमरों को तोड़ने करने का दिया निर्देश
संवाददाता, गया जी.
नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता ने पदभार लेने के बाद गुरुवार को पहली बार विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. मध्य विद्यालय हरियो व मध्य विद्यालय धनावां बोधगया का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के क्रम में डीइओ बच्चों से मिलने सीधे क्लास रूम में गये. वहां बच्चों से शिक्षकों का फीडबैक लिया. उनसे पूछा की शिक्षक कैसा पढ़ाते हैं. बच्चों ने सकारात्मक उत्तर दिया. साथ ही एचएम को नियमित रूप से विद्यालय की बेहतर साफ-सफाई के लिए निर्देश दिया. मध्य विद्यालय हरियो में जर्जर तीन कमरों को देखा. खतरे की आशंका को देखते हुए तीनों कमरों को तोड़वाने का निर्देश दिया. निरीक्षण कर निकलने के दौरान शिक्षकों को क्लासरूम में बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की बात कही. दोनों विद्यालयों में व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है