परैया. थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान उमेश यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर हुई इस घटना में उमेश यादव पर हत्या के प्रयास का आरोप है. इससे पहले, इस मामले में एक अन्य आरोपित सुरेंद्र यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पीड़ित पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद मामला दर्ज किया गया था और तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है