इमामगंज. प्रखंड के भगहर गांव निवासी संघर्षशील किसान देवनारायण सिंह का मंगलवार को बीमारी के कारण निधन हो गया. वे कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन से भगहर सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर फैल गयी. ग्रामीणों ने बताया कि देवनारायण सिंह लंबे समय से गांव को सड़क से जोड़ने के लिए संघर्षरत थे. नदी से चारों ओर घिरे भगहर गांव में वे पानी कम होने पर ग्रामीणों की मदद से खुद सड़क निर्माण करवाते थे, जिससे टिगर, नेहुटा, रौसा जैसे गांवों को भी लाभ मिलता था. पुत्र मृत्युंजय कुमार व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वे लगभग 30 वर्षों से यह कार्य कर रहे थे. उनके निधन के बाद गांव में गहरा दुःख व्याप्त है. परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया, इस दौरान लोगों की आंखें नम थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है