बेलागंज. बुधवार की सुबह अज्ञात पिकअप ने साइकिल सवार दो छात्रों को रौंद दिया. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दोनों छात्र साइकिल से स्कूल जा रहे थे. इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही बेलागंज थाने के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन जमा हो गये. ग्रामीणों ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बेलागंज बाइपास पर ओवरब्रिज का अभाव लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र से होकर गुजर रही फोरलेन सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार आमजन के लिए जानलेवा बन चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और विधानसभा चुनाव के समय विधायक मनोरमा देवी ने बाइपास पर ओवरब्रिज निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.
भाकपा माले ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
माले नेता शेरजहां और तारीक हनुमान ने बताया कि वर्ष 2022 में ओवरब्रिज की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया था. लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी. इसके चलते बेलागंज बाइपास क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हो गयी हैं और अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर क्षेत्र की बदहाल सड़क सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है. यदि समय रहते ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया गया, तो आने वाले समय में और भी मासूम जानें जाती रहेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है