22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोटेश्वर नाथ धाम में मोरहर नदी के तट पर सूर्य मंदिर का हुआ शिलान्यास

बेलागंज के मेन गांव स्थित प्राचीन कोटेश्वर नाथ धाम में सावन के अंतिम सोमवारी को सुबह से हीं गहमागहमी रही

बेलागंज. बेलागंज के मेन गांव स्थित प्राचीन कोटेश्वर नाथ धाम में सावन के अंतिम सोमवारी को सुबह से हीं गहमागहमी रही. हजारों की संख्या में कांवरिया और क्षेत्रीय शिवभक्तों ने बाबा कोटेश्वर नाथ के सहस्र शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा अर्चना किया. सावन की अंतिम सोमवारी पर कोटेश्वर नाथ धाम में मोरहर नदी के तट पर सूर्य मंदिर का शिलान्यास किया गया. सूर्य मंदिर शिलान्यास के दौरान मौके पर उपस्थित पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीश न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिंह, जस्टिस एस कुमार सिन्हा, अधिवक्ता दीपक कुमार, नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्रा, विधायक श्रेयसी सिंह, बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ रणवीर नंदन, विधान पार्षद अनिल कुमार शर्मा आदि लोगों ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया गया. इस दौरान नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि कोटेश्वर नाथ धाम एक ऐतिहासिक और प्राचीन स्थल है. मंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने से उस क्षेत्र के आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. साथ ही संस्कृति और सभ्यता की भी महत्व बढ़ती है. यहां का इतिहास काफी प्राचीन और पौराणिक है. लगभग छठवीं शताब्दी में इस मंदिर की नींव रखी गयी थी. नगर विकास मंत्री ने कहा कि जल्द हीं इस स्थान पर भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण होगा. जो इस स्थल के खूबसूरती को और अधिक बढ़ायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel