गया जी. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उतीर्ण शिक्षकों द्वारा प्रधानाध्यापक औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद जिले के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापना व योगदान का सिलसिला जारी है. स्कूलों में इसके लिए स्वागत सह विदायी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. नये हेडमास्टर बच्चों व शिक्षकों से मिल रहे हैं. इसी के तहत टिकारी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय उर विशुनपुर में नव पदस्थापित एचएम डॉ मनोज कुमार निराला ने सोमवार को योगदान किया. इस अवसर पर शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. डॉ निराला ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि यहां वह तमाम सुविधाएं मिले जो जिले के उन्नत विद्यालयों में है. स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना लक्ष्य है. शिक्षा, खेल सहित अन्य गतिविधि में स्कूल को अलग पहचान मिले. मौके पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष साधु शर्मा, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक राम जन्म प्रसाद यादव, निरंजन शर्मा, इंद्रजीत, अखिलेश प्रसाद, विनोद कुमार यादव, ओम प्रकाश सिंह, चितरंजन कुमार, सतीश कुमार, कुमारी क्रांति सिन्हा व अन्य थे.
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरमावा में एचएम ने किया योगदान
डोभी में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नये एचएम धर्मेंद्र कुमार ने योगदान दिया. स्कूल के शिक्षकों ने नये एचएम का फूल माला से स्वागत किया. मौके पर सेवानिवृत प्राचार्य डॉ भोला सिंह, देवपति प्रसाद व अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है