गया. छठ व्रतियों के लिए व्रत के दूसरे दिन यानी खरना(लोहंडा) के दिन बुधवार को दिन भर धूप-छांव जैसी स्थिति बनी रही. इससे मौसम नॉर्मल रहा और व्रतियों को थोड़ी राहत मिली. रात में आसमान में बदली छाये रहने के साथ बारिश की संभावना है. मंद-मंद हवा भी बह रही है. इससे मौसम सुहाना है. तापमान हालांकि लुढ़का नहीं है पर छिटपुट बदली छाये रहने से कड़ी धूप से राहत जरूर मिली है. संभावना है कि छठ व्रत के पहले अर्घ के दिन गुरुवार को भी मौसम सुहाना रह सकता है. बुधवार को अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री रहा जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. दिन में कड़ी धूप खिले नहीं रहने से बाजार में भी काफी भीड़-भाड़ रही. छठ का प्रसाद खरीदने व रामनवमी की तैयारी के साथ पूजा-पाठ का सामान लेनेवालों की भीड़ बाजार में देखी गयी. इसकी वजह से दिन में शहर में जाम की स्थिति बनी रही. मौसम के अनुकूल होने से किसानों ने भी राहत महसूस किया है. सुबह गेहूं की फसल की कटनी करने में किसानों को परेशानी नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है