24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा का व्यक्तित्व अनुकरणीय

अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के बीएड विभाग के सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की जयंती मनायी गयी.

गया जी. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के बीएड विभाग के सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनंत कुमार सिन्हा व अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि वे एक युग पुरुष थे. प्यार से उन्हें लोग छोटे साहब कहा करते हैं. वे एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री रहे. वहीं अन्य पदों पर उन्होंने बिहार का प्रतिनिधित्व किया. बीएड विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ मानिक मोहन शुक्ला ने कहा कि यह बिहार ही नहीं बल्कि देश को इस महान विभूति का अनुकरण करना चाहिए. जिन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना की. उनके त्याग व व्यक्तित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस अवसर पर विभाग के अन्य शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार रखे. उक्त अवसर पर बीएड विभाग के डॉ ब्रजमोहन सिंह, डॉ ईश्वर सिंह, डॉ विजय कुमार पांडे, डॉ नीरज कुमार, डॉ दीपक कुमार मिश्रा, डॉ सुशील कुमार सिन्हा, प्रो महेश लाल, डॉ रितेश कुमार, डॉ मीता रानी, प्रो प्रवीण कुमार, डॉ शंभू कुमार व लाइब्रेरियन राजेश रंजन कुमार सिंह ,मुकेश कुमार व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel