गया न्यूज : असामाजिक तत्वों ने दिया वारदात को अंजाम
कोंच.
प्रखंड के गौहरपुर मोड़ स्थित रविदास मंदिर में स्थित संत रैदास की मूर्ति को तोड़कर बधार में फेंके जाने का मामला सोमवार की सुबह प्रकाश में आया है. इस संबंध में गौहरपुर पंचायत के मुखिया शिव कुमार चौहान ने बताया कि गौहरपुर मोड़ के पास 12 वर्ष पूर्व मंदिर में संत रैदासजी की मूर्ति स्थापित की गयी थी. ग्रामीण जब सोमवार की सुबह संत रैदासजी के मंदिर की ओर टहलने गये, तो देखा कि मूर्ति नहीं है. उसके बाद चोरी होने की आशंका पर खोजबीन शुरू की गयी, तो देखा कि गौहरपुर बलवा गांव के बीच बधार में टूटी-फुटी हालत में सड़क किनारे एक पुआल के ढेर पर मूर्ति फेंकी हुई है. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है