23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनकी पति ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर पत्नी को मार डाला

महिला की पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र के मेघनाडीह गांव के रहने वाले रामाशीष यादव की 26 वर्षीय पत्नी गुंजा देवी के रूप में हुई है

बांकेबाजार. रोशनगंज थाना क्षेत्र के मेघनाडीह गांव में सोमवार को पति ने कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी की हत्या कर दी. महिला की पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र के मेघनाडीह गांव के रहने वाले रामाशीष यादव की 26 वर्षीय पत्नी गुंजा देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद रोशनगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है. आरोपित पति को झारखंड बॉर्डर के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथ रहे पांच वर्षीय बेटी को सकुशल बरामद कर लिया गया. इस मामले में आमस थानाक्षेत्र के तेतरिया गांव के रहनेवाले मृतिका का भाई रोहित कुमार ने रोशनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि घटना के बाद आरोपित पति रामाशीष यादव को हंटरगंज जाने वाली सड़क पर झारखंड बॉर्डर के समीप से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रामाशीष यादव व उसकी पत्नी गुंजा देवी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. इसी दौरान सनकी पति ने कुल्हाड़ी से गुंजा देवी पर प्रहार कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गुंजा देवी को जख्मी करने के बाद अपने दो वर्ष के बेटे को आंगन में फेंक दिया तथा घायल पत्नी को रूम में बंद कर बाहर से ताला लगाकर अपनी पांच वर्षीय पुत्री को लेकर घर से फरार हो हो गया. तभी परिजनों को गुंजा देवी की चिखने की आवाज सुनायी दी. तत्पश्चात परिजन ताला तोड़कर गुंजा देवी को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेबाजार में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में शोक व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel