बेलागंज. चाकंद थाना क्षेत्र के बारा गांव में एक इलेक्ट्रॉनिक व हार्डवेयर की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ दिया़, जबकि इसके पूर्व जनवरी में भी उक्त दुकान में लाखों की संपत्ति की चोरी की घटना हो चुकी है. दुकानदार अनवर शादाब ने बताया कि बारा गांव स्थित वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक व हार्डवेयर का दुकान संचालित कर रहा हूं. पिछले आठ माह से चोरों की नजर मरी दुकान पर है. पिछले जनवरी माह में भी चोरों ने वृहद पैमाने पर संपत्ति की चोरी की थी. उस समय भी दुकान से लाखों की संपत्ति चोरी हुई थी. बुधवार की रात चोरों ने पुनः दुकान का शटर तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशिन, इन्वेंटर, तार व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे समेत लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ले गये. पहले भी घटना से संबंधित लिखित सूचना स्थानीय थाने में दी थी. इस बार घटना की भी लिखित सूचना थाने में दी है. इस संबंध में चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने कहा कि पीड़ित की ओर से अभी तक कोई लिखित सूचना थाने में नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है