गया जी. शास्त्री नगर स्थित गौरी शंकर मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ 26 जून से शुरू होगा. भंडारे के साथ इस यज्ञ का समापन 28 जून को किया जायेगा. यह जानकारी गौरी शंकर मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ राम परीक्षा सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 26, 27 व 28 जून को दुर्गा माता की मूर्ति की स्थापना के लिए यज्ञ किया जा रहा है. यजमान प्रो अवध तिवारी व प्रो आभा तिवारी है. यज्ञ का आयोजन मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक केके त्रिपाठी के नेतृत्व में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है