Tikari Vidhan Sabha Chunav News 2025: टिकारी. पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने टिकारी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं को जाना. भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर समस्या का समाधान होगा. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुरा पंचायत के विनोबा नगर में एक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर कर किया. मंच से संबोधित करते हुए विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि टिकारी विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर अग्रेसर है. नोनी पंचायत के दलित टोले का भी भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान खड़गपुरा के ग्रामीणों की मांग पर एक सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है