महिला किसानों की हुई बैठक
प्रतिनिधि, बांकेबाजार.
प्रखंड मुख्यालय स्थित बांकेबाजार महिला विकास प्रोड्यूसर कंपनी और आइसीआरआइएसएटी के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से महिला किसानों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बांकेबाजार महिला विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष द्रौपदी देवीने की. बैठक में मडुआ को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को बताया गया कि मडुआ की खेती में महिलाओं की भागीदारी उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है और आत्मनिर्भर बनाती है. इस कार्यक्रम में आइसीआरआइएसएटी की ओर से किशन प्रकाश (एफपीओ कंसल्टेंट) एवं शक्ति सुमन (फूड प्रोसेसिंग विशेषज्ञ) भी उपस्थित थे. बैठक में मोटे अनाज से संबंधित भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. मोटे अनाज की बुआई से लेकर उसके व्यापार व्यवस्था तथा ग्राम स्तर पर विविध प्रकार के उत्पाद तैयार करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर गया जी में स्थापित मोटे अनाज की प्रोसेसिंग यूनिट के बारे में भी महिला किसान को अवगत कराया गया. सर्व सेवा समिति संस्था की जिला प्रबंध रजनी भूषण ने बताया कि यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण फसल है. मडुआ की खेती में महिलाओं की भूमिका पारंपरिक रूप से रही है और यह न केवल उनके लिए आय का स्रोत है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य और पोषण के लिए भी फायदेमंद है. बैठक में रीता कुमारी, कंचन कुमारी, प्रतिमा देवी, अंजना सिन्हा, नीलम कुमारी, रिंकू कुमारी, अस्मिता कुमारी, कमल कुमार भारती, सुदामा कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है