आरडीडीइ ने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया निर्देश
संवाददाता, गया जी. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालयों के 13 कर्मियों का तबादला किया गया है. प्रमंडलीय संवर्ग के वैसे प्रधान लिपिक, उच्च वर्गीय लिपिक, निम्न वर्गीय लिपिक, जिन्होंने पत्नी के सरकारी सेवा में रहने, स्वयं अथवा परिवार के सदस्य को गंभीर बीमारी से ग्रसित रहने के कारण स्थानांतरण के लिए अनुरोध किया था, उन सभी को अपने ही वेतनमान में संबंधित कार्यालय में स्थानांतरित कर योगदान की तिथि से पदस्थापित किया गया है. आरडीडीइ ने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्थानांतरित प्रधान लिपिक, उच्च वर्गीय लिपिक, निम्न वर्गीय लिपिक का संपूर्ण प्रभार आदान-प्रदान करते हुए उन्हें कार्यालय में योगदान के लिए विरमित करना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा सात जुलाई से स्वत: कार्य विरमित समझे जायेंगे. संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थानांतरित लिपिकों का प्रभार आदान-प्रदान करने के बाद ही अंतिम वेतन प्रमाणपत्र निर्गत करेंगे. स्थानांतरित उच्च वर्गीय लिपिक, निम्न वर्गीय लिपिक को जुलाई 2025 का वेतन भुगतान स्थानांतरित/पदस्थापित कार्यालय से देय होगा. स्थानांतरित पदस्थापित कर्मियों में सुनील कुमार प्रधान लिपिक, क्रमश: चार उच्च वर्गीय लिपिक व अन्य निम्न वर्गीय लिपिक शामिल हैं.शिक्षा कर्मी
पदस्थापित डीइओ कार्यालय
,स्थानांतरित डीइओ कार्यालय
सुनील कुमार औरंगाबाद गयासंजीत प्रिय जहानाबाद गया
महेन्द्र कुमार सिंह नवादा गयागया प्रसाद सिंह औरंगाबाद गया
अबुल कलाम गया औरंगाबादब्रजेंद्र कुमार औरंगाबाद गया
नवीन कुमार जहानाबाद औरंगाबादश्रवण कुमार रजक अरवल गया
रंजीत कुमार नवादा गयाराजीव रंजन गया नवादा
आनंद प्रकाश जहानाबाद गयाशशि कुमार नवादा गया
विकास कुमार चौधरी औरंगाबाद गयाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है