सब-जूनियर बिहार राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए बनेगी टीम
पांच अगस्त को टीम की होगी घोषणा, 50 लड़के व 30 लड़कियां शामिल
फोटो-गया-हरिबंश-102 ट्रायल मैच के दौरान प्रतिभागी
संवाददाता, गया जी.
सब-जूनियर बिहार राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए रविवार को जीबीआरसी परिसर में ट्रायल का आयोजन किया गया. इस ट्रायल में 50 लड़के और 30 लड़कियों ने भाग लिया. विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. बता दें कि ट्रायल के माध्यम से गया जिला बास्केटबॉल टीम का चयन किया जायेगा. 12 सदस्यीय टीम की घोषणा चयन समिति की ओर से की जायेगी. समिति में शाहरुख जफर, रंजन कुमार व मो फैजान खान शामिल हैं. पांच अगस्त को टीम की घोषणा की जायेगी. यह राज्य स्तरीय चैंपियनशिप 14 अगस्त से 17 अगस्त तक ओपन माइंड्स ए बिरला स्कूल गया जी में आयोजित की जायेगी. इस वर्ष चैंपियनशिप की मेजबानी का जिम्मा गया जिला बास्केटबॉल संघ को सौंपा गया है. संघ इस प्रतियोगिता को भव्य रूप से आयोजित करने की तैयारी में जुटा है. इस संबंध में जानकारी गया जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मो सरवर अली द्वारा दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है