गया जी. देवघर जिला में बीते मंगलवार को बस ट्रक की टक्कर में मारे गये कांवरियों के आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने विष्णुपद मंदिर के बाहरी परिसर में दो मिनट का मन रखकर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए विष्णु भगवान से प्रार्थना किया. कार्यक्रम में प्रो विजय कुमार मिट्ठू, दीपू लाल भैया, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, शंभू शरण सिंह, ओंकार शक्ति व अन्य शामिल थे. इन नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार से मृतक के आश्रित को 50 लाख व घायलों को पांच लाख रुपये के साथ समुचित इलाज की व्यवस्था की मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है