बोधगया. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की तरफ से बिहार राज्य कमेटी एटक द्वारा निर्माण कामगार फेडरेशन बिहार का एकीकरण दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को बोधगया में शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत झंडात्तोलन कर शुरू किया गया, जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में केरल से ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ कंस्ट्रक्शन के राष्ट्रीय महासचिव विजयन कुनीसेरी, पूर्व विधान परिषद सह एटक राष्ट्रीय महासचिव उषा साहनी द्वारा उद्घाटन भाषण दिया गया. एआइसीटीयूसी के राज्य महासचिव अजय कुमार, एटक के मुख्य संरक्षक गजनफर नवाब, एटक के राज्य महासचिव अजय कुमार, किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सीताराम शर्मा व अन्य शामिल हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है