कोंच. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से दो लोगो की मौत हो गयी. इनमें एक भोजा बिगहा गांव के पास सोमवार की सुबह नदी में डूबने से 70 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी. जबकि, उनका दिव्यांग पति गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. मृतका की पहचान भोजा बिगहा गांव निवासी 70 वर्षीय सरस्वती देवी के रूप में हुई है. उनका दिव्यांग पति सरयू प्रसाद किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, दूसरी घटना श्रीगांव के उत्तर पोखरा में डूबने से जीतू कुमार के 10 वर्षीय बेटी उजाला कुमारी की मौत हो गयी, थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों जगहों से मृतक को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है