23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में बन रहा बेहद आकर्षक जैव विविधता पार्क, डेढ़ सौ एकड़ में होगा फैला, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

Biodiversity Park: बिहार के गयाजी में करीब डेढ़ सौ एकड़ में जैव विविधता पार्क का निर्माण होने वाला है. यह पार्क आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. बता दें कि, यह पार्क फल्गु नदी के किनारे बनकर तैयार होगा.

Biodiversity Park: बिहार के गयाजी में जैव विविधता पार्क का निर्माण होने वाला है. यह पार्क आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसके कारण यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. जानकारी के मुताबिक, इस पार्क का निर्माण गयाजी जिले के कंडी नवाड़ा गांव के पास फाल्गू नदी के किनारे होने वाला है. इसके जरिये जिले में बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण को होने वाली हानि की समस्या को रोका जा सकेगा. बता दें कि, वन विभाग के द्वारा जैव विविधता पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. यह पार्क करीब डेढ़ सौ एकड़ में फैला हुआ है.

19.79 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार

जानकारी के मुताबिक, पहले फेज में पार्क का निर्माण मानपुर बाईपास से किया जाएगा. जबकि, दूसरे चरण में पार्क का निर्माण मानपुर बाईपास से दक्षिण दिशा में किया जाएगा. इसके लिए अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. अतिक्रमण हटाने के बाद निर्माण कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आयेगी. पार्क के निर्माण में करीब 19.79 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. वहीं, साल 2027 के दिसंबर तक पार्क के पहले चरण का काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पार्क में मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

सुविधाओं की बात करें तो, इस पार्क में कई तरह की सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी. पार्क में लोग मानपुर बाईपास से ही एंट्री कर पायेंगे. इसके साथ ही पार्क को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के पेड़-पौधे लगाए जायेंगे. कई प्रजातियों के घास होंगे. इसके अलावा लोगों के चलने के लिए पाथवे, 36 सेट कुर्सियां, आठ शेड, पीने के पानी की व्यवस्था, दो डीलक्स शौचालय और रंगीन लाइटें भी लगाई जायेंगी, जिससे रात में इस पार्क की सुंदरता और भी बढ़ जायेगी. इसके निर्माण से शहर में लोगों के लिए यात्रा करना भी आसान हो जाएगा.

Also Read: Expressway In Bihar: इन 10 जिलों से होकर गुजरेगा रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, बिहार को होगा ये बड़ा फायदा…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel