23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रसेवा के प्रति प्रतिबद्ध हैं स्वयंसेवक : प्रो एसपी शाही

एमयू में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन

एमयू में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन

मगध विवि परिसर में लगेंगे दो लाख पौधे,

पुरस्कृत किये गये अव्वल प्रतिभागी

फोटो- गया बोधगया 221- कारगिल विजय दिवस समारोह में मौजूद कुलपति, प्राध्यापक व स्टूडेंट्स

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के बैनर तले सोमवार को मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में मेरा सैनिक, मेरा अभिमान थीम पर कारगिल विजय दिवस समारोह पूरे जोश और गर्व के साथ मनाया गया. इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत के वीर सैनिकों की शौर्यगाथा को स्मरण करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो एसपी शाही ने दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ. अपने प्रेरणादायी संबोधन में कुलपति ने एनएसएस स्वयंसेवकों की राष्ट्रसेवा के प्रति प्रतिबद्धता की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कारगिल युद्ध के गौरवशाली क्षणों को स्मरण करते हुए भारत के आत्मबल व साहस का उद्घोष किया.

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी विशेष उल्लेख किया व मगध विश्वविद्यालय में प्रस्तावित दो लाख पौधारोपण अभियान की घोषणा करते हुए इसे बिहार के लिए एक हरित क्रांति की संज्ञा दी. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो संजीव कुमार गुप्ता रहे. उन्होंने मगध विश्वविद्यालय से अपने लंबे जुड़ाव और 27 वर्ष पूर्व सासाराम में एनएसएस के अनुभवों को साझा करते हुए बुद्ध के मध्यम मार्ग को आत्मसात करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में भाषण, नृत्य व संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. भाषण प्रतियोगिता में तनु कुमारी (जगजीवन कॉलेज) ने प्रथम, नंदिनी (गया कॉलेज) ने द्वितीय व मुस्कान चंद्रा (गया कॉले – द्वितीय इकाई) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वहीं, नृत्य प्रतियोगिता में प्रिया सिंह (प्रबंधन विभाग, एमयू) प्रथम, नंदिनी कुमारी (जगजीवन कॉलेज) द्वितीय और आकांक्षा कुमारी (गया कॉलेज) तृतीय रहीं. भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो नृपेंद्र श्रीवास्तव, प्रो एहतेशाम खान व डॉ जियाउल्लाह अनवर शामिल थे. संगीत के निर्णायक मंडल में डॉ ममता मेहरा, डॉ एकता वर्मा व डॉ वंदना पाल उपस्थित रहीं. विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. कुलपति ने प्रथम स्थान, कुलसचिव ने द्वितीय स्थान और कुलानुशासक ने तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को सम्मानित किया. वहीं, सांत्वना पुरस्कार वित्त पदाधिकारी और मानविकी संकाय अध्यक्ष द्वारा प्रदान किये गये.

छात्रा ने दी मधुर प्रस्तुति

गया कॉलेज, एएम कॉलेज, जीबीएम कॉलेज व मिर्जा गालिब कॉलेज की एनएसएस इकाइयों के पदाधिकारी एवं प्राचार्यों को कुलपति समेत विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों ने अंगवस्त्र, मेडल व ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय गायिका शालिनी कुमारी ने देशभक्ति गीतों से वातावरण को ऊर्जावान बना दिया. जंतु विज्ञान विभाग की छात्रा चांदनी ने भी मधुर प्रस्तुति दी. समारोह के अंत में कुलसचिव प्रो विनोद कुमार मंगलम ने भगवद्गीता के 12वें अध्याय के संदर्भ से जीवन में सक्रियता और आशा बनाये रखने का संदेश दिया. मंच संचालन डॉ परम प्रकाश राय ने किया, जबकि डॉ दीपशिखा पांडेय ने मिनट्स तैयार करने में सहयोग दिया. कार्यक्रम में डॉ राकेश कुमार रंजन, डॉ अम्बे कुमारी, डॉ अनुज कुमार तरुण, डॉ पिंटू कुमार, विभिन्न संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकेतर कर्मी, शिक्षक व एनएसएस कार्यकर्ता मैक्स, पवन, विशाल, सूरज, सोनू व अन्य की भी सक्रिय उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel