23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wedding: जयमाला के दौरान हुई हिंसक झड़प, पिता को पिटता देख स्टेज से दूल्हा फरार

Wedding: जयमाला के दौरान दूल्हा पक्ष के कुछ लोग मंच पर सजाए गए गुब्बारे फोड़ने लगे. इस पर दुल्हन के मौसेरे भाई को गुस्सा आ गया, और उसने दूल्हे के भाई को थप्पड़ जड़ दिया.

Wedding: गया. बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान जयमाला के वक्त गुब्बारे फोड़ने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए. नौडीहा झुरांग पंचायत के धनछू मंझला गांव में हुई इस घटना में दूल्हे के पिता सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पिता को पिटता देख दूल्हा और बाराती मौके से फरार हो गए, जबकि दुल्हन फेरों के लिए मंडप में इंतजार करती रही, लेकिन शादी पूरी नहीं हो सकी. घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र की नौडीहा झुरांग पंचायत के धनछू मंझला गांव की है.

दूल्हे के भाई से हुई मारपीट

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सलैयाकला पंचायत के गुरीसर्वे दमकापर गांव से चंद्रिका यादव के बेटे की बारात विजय यादव के घर आई थी. बारात का स्वागत दुल्हन पक्ष ने पूरे उत्साह के साथ किया. नाश्ता-पानी और डीजे पर नाच-गाने के बाद बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची. द्वार पूजा के बाद जयमाला की रस्म शुरू हुई. जयमाला के दौरान दूल्हा पक्ष के कुछ लोग मंच पर सजाए गए गुब्बारे फोड़ने लगे. इस पर दुल्हन के मौसेरे भाई को गुस्सा आ गया, और उसने दूल्हे के भाई को थप्पड़ जड़ दिया.

इधर-उधर भागने लगे बाराती

इस छोटी सी बात देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गई. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता और चाचा पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आईं. मारपीट शुरू होते ही बारातियों में भगदड़ मच गई. दूल्हा पक्ष के लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे. इस अफरा-तफरी में दूल्हा भी अपने परिवार और बारातियों के साथ मौके से फरार हो गया. दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. दुल्हन फेरों के लिए इंतजार करती रही.

दूल्हा पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं

दुल्हन पक्ष ने शादी को बचाने की कोशिश की, लेकिन दूल्हे का परिवार इस घटना से इतना आक्रोशित था कि वे अब शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. दूल्हे ने कहा, “अभी कुछ नहीं कह सकता. मामला शांत होने के बाद ही कुछ सोचूंगा.” दूसरी ओर, दुल्हन पक्ष का कहना है कि उन्होंने बारात का स्वागत पूरी गर्मजोशी से किया था, लेकिन गुब्बारे फोड़ने की छोटी सी बात को लेकर बवाल हो गया. फतेहपुर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की, लेकिन अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

Also Read: Bihar News : सिंदूरदान के वक्त मंडप से फरार हुआ दूल्हा, घंटों इंतजार के बाद खुला ये राज

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel