गया जी. भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भीखु भाई दालसानिया का स्वागत पार्टी नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ मिश्रा ने उन्हें श्री विष्णु चरण चिन्ह, बुके और पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. डॉ मिश्रा ने कहा कि दालसानिया जैसे समर्पित और सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले संगठन कार्यकर्ता का मार्गदर्शन बिहार भाजपा के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. उनकी संगठन के प्रति प्रतिबद्धता, अनुभव और कार्यशैली भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने विश्वास जताया कि दालसानिया का नेतृत्व बिहार भाजपा को मजबूती देगा और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी की विजय में अहम भूमिका निभायेगा. डॉ मिश्रा ने भाजपा को विचार आधारित दल बताया, जहां संगठन सर्वोपरि होता है और भीखु भाई जैसे कार्यकर्ता उस विचारधारा के सच्चे प्रतिनिधि हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है