बोकारो की विधायक श्वेता सिंह ने किया संबोधित
संवाददाता, गया जी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नियुक्त टिकारी विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक सह झारखंड के बोकारो की विधायक श्वेता सिंह ने कांग्रेस कार्यालय प्रांगण राजेंद्र आश्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2025 में टिकारी से हर हाल में जीत सुनिश्चित कराने के लिए टिकारी विधानसभा क्षेत्र के टिकारी, कोंच प्रखंड के सभी बूथों पर पार्टी संगठन को सशक्त बनाने तथा टिकारी अनुमंडल के चहुंमुखी विकास के लिए संघर्ष को और तेज करने का सुझाव दिया. बैठक में पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष उदय मांझी, प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, सुमंत कुमार, मो ईसतीयाक, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, मदीना खातून, विशाल कुमार, कुंदन कुमार, कमलेश चंद्रवंशी, जगदीश प्रसाद यादव, मो समी, मो अजहरुद्दीन, शिव कुमार चौरसिया, राज कपूर गुप्ता, अर्जुन प्रसाद, राहुल चंद्रवंशी, दामोदर गोस्वामी सहित कई अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है